महाकुंभ से आने के बाद पहला फोटो फीचर पेश कर रहा हूं. ऐसे कई हैं. फिलहाल एक ये देखिए.
महाकुंभ में गीजर, हीटर और इमरसन रॉड के इस्तेमाल पर पाबंदी है. आग लगने का खतरा है. बात तो ठीक है और विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश का ये बोर्ड भी इसकी जानकारी देता है,
लेकिन मेले में नीचे रेत और ऊपर आसमान. ठंढ ने परेशान कर रखा है. ऐसे में नहाने के लिए गीजर का खुलेआम प्रयोग हो रहा है.
मेले में विद्युत विभाग के कई दफ्तर हैं. वहां शिकायत कक्ष भी हैं,
लेकिन सरकारी कर्मचारियों का हाल किससे छुपा है? जी हां, यहां भी भाई साहब नदारद हैं....
अब आप भी क्या कीजिएगा. इसी मेले से तो तय होगा कि बीजेपी की ओर से देश के प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार कौन होगा ???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें